पेगासस फोन में नहीं उनके दिमाग में है, राहुल के बयान पर बोले CM शिवराज

55

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए बयान से देश की राजनीति गरमा गई है। मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेगासस फोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग में है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी शिवराज पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जिन विधायकों को चीन में असेंबल की हुई गोलियां मिल रही हैं, उन्हें पेगासस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि पेगासस फोन में नहीं कांग्रेस के डीएनए में है. पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में है। मुझे उसकी बुद्धिमत्ता पर तरस आता है। कांग्रेस का नया एजेंडा विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करना है। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। देश और देश की जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस देश से साफ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बस गए हैं। पूरे विश्व में देश की ख्याति और प्रतिष्ठा बढ़ रही है। दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं, ‘मोदी जैसा कोई नहीं’।

यह भी पढ़ें-कैंब्रिज में लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही राहुल गांधी ने, बोलीं सुप्रिया…

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके मुख्यमंत्री पद को लेकर एक और सवाल किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठा रहे हैं. आज मैं बहुत जिम्मेदारी से कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने 2021 में बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों के खातों में 1000 रुपये जमा करना शुरू किया था, ताकि वे परिवार में बच्चों का पालन-पोषण ठीक से कर सकें। 2018 में जब तक हमारी सरकार थी, हमने बहनों के खाते में 1000 रुपये डाले। आपकी सरकार आते ही इसे बंद कर दिया गया। अति पिछड़ी जनजाति की बहनों के खाते में 1000 देना क्यों बंद कर दिया?

इधर, कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया के जरिए शिवराज पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं धोखे से सत्ता में आए मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. आज जनता को बताएं कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता प्रदान की है। दूसरी बात, आप राहुल जी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपना बौद्धिक स्तर दिखा रहे हैं। सच तो यह है कि मध्य प्रदेश के विधायकों को चाइनीज असेंबल्ड टेबलेट्स दिलवाने वाले पेगासस के बारे में बात करने का उन्हें कोई हक नहीं है. शिवराज जी, सत्ता के अहंकार ने आपके मन पर कब्जा कर लिया है! जनता जल्द ही आपका इलाज करने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)