PBKS vs LSG: हाईवोल्टेज मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को धोया, धवन इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

0
9

ipl-2023-pbks-vs-lsg

चंडीगढ़ः मोहली में खेले गए IPL 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) को 56 रन से करारी शिकस्त दी। इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए। 258 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन ही बना सकी। पंजाब के अथर्व तायदे ने 36 गेंदों में 66 रन की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। यश ठाकुर ने 4 और नवीन उल हक ने 3 सफलताए मिली।

ये भी पढ़ें..Angoori Shikanji Recipe: गर्मियों में बनाएं अंगूरी शिकंजी, टेस्ट के साथ ठंडक का मिलेगा डबल डोज

जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा लखनऊ

इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ के 8 में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। वहीं, पंजाब की यह आठवें मैच में चौथी हार है। चार जीत और आठ अंक के साथ पंजाब छठे स्थान पर है। बता दें कि लखनऊ को अगला मुकाबला 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलना है। वहीं, पंजाब को 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक में भिड़ेगी।

rcb-vs-lsg-ipl-2023

धवन ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

वहीं इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मैच में ज्यादा रन देने की कीमत चुकानी पड़ी। शिखर धवन ने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया। धवन ने कहा, ‘हमने बहुत ज्यादा रन दिए जिसकी कीमत हार कर चुकानी पड़ी। एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने का विपरीत रहा जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक अतिरिक्त स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। धवन ने कहा हमने कुछ बदलने की कोशिश की लेकिन काम नहीं आया। इस मुकाले में हमे अच्छी सीख मिली। हम अगले में मैच में मजबूत वापसी करेंगे’।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)