ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

PBKS vs GT Playing-11: पंजाब किंग्स से हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात, जानें कैसी होगी प्लेइंग XI

ipl-2024

PBKS vs GT Playing-XI, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 37वें मैच में रविवार शाम को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगी। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं। पिछले मैच में पंजाब किंग्स को  जहां मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स से हराया था। इस मैच में गुजरात पंबाज से अपनी पिछली हार का बदला लेना उतरेगा। 

इस सीज़न की शुरुआत में पंजाब ने अहमदाबाद में टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की थी। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं।  इसमें दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं । यानी दोनों टीमें बराबरी पर हैं। अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम विजय होती है। प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स  सात मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि जीटी तीन जीत के साथ आठवें पायदान पर है। इस सीजन में दोनों टीमों की हालत बेहद खराब है।

PBKS vs GT IPL 2024 Pitch Report

बता दें कि ये मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। यही कारण है कि इस स्थान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जबकि गेंद पुरानी होने पर स्पिनर अपना कौशल दिखा सकेंगे। छोटी सीमा रेखा का मतलब है कि प्रशंसकों को खूब चौके-छक्के देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः- इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर उठ रहे सवाल, जहीर और रोहित ने कही ये बात

PBKS vs GT IPL 2024 Probable playing-11

GT Probable playing-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर्स, नूर अहमद।

PBKS Probable playing-11: सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर),प्रभसिमरन सिंह,  लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)