Paytm Me Account Kaise Banaye
Paytm Me Account Kaise Banaye: आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर लोग पेमेंट भी डिजिटल या ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं। वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोग कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें से Paytm काफी चलन में हैं। Paytm का स्कैनर लगभग हर दुकान में मिल जाता है। Paytm के द्वारा यूजर मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ब्रॉडबैंड बिल,बिजली बिल और गेस सिलेंडर बुकिंग के साथ साथ विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
पेटीएम क्या है (Paytm Kya Hai)
सरल भाषा में समझे तो Paytm एक E-Wallet Company है। जैसे की आप अपनी पर्स में पैसे लेकर घूमते है ठीक वैसे ही Paytm भी काम करता है, बस फर्क इतना है कि, ये इसमें मोबाइल फोन की मदद से लेन-देन किया जाता है। आपको बता दें कि, यह एक भारतीय Application है जिसकी स्थापना विजय शेखर शर्मा जी ने की है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कई तरह की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। जैसे कि, Mobile Recharge, DTH Recharge, Online Shopping, Online Ticket Booking और पैसो का आदान-प्रदान करना।
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
- बैंक अकाउंट
- फोन नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो)
- ईमेल आईडी
- एटीएम (डेबिट) कार्ड
Paytm Account Kaise Banaye जाने?
अगर आप भी यह खोज रहे की Paytm Account Kaise Banaye तो यहां पर हम आपको Paytm Account बनाने का सबसे सरल तरीका बताने जा रहे हैं। इसे Follow करके कोई भी व्यक्ति आसानी से Paytm पर अपना Account बना सकता है और Online लेनदेन शुरू कर सकता है। आईए Step By Step जानते हैं कि Paytm Account कैसे बनाएं।
Step No 1
अब आपके Phone में Paytm App Install हो जाने के बाद आप इसे Open करें। Open करते ही आपके सामने Login Or Create A New Account का Option दिखाई देगा। आपको उसमें अपने Mobile Number Enter करके Proceed Securely पर Click करना है।
Step No 2
Proceed Securely पर Click करने के बाद आपसे Permission मांगेगा आपको Allow Button पर Click करके Permission दे देना है।
Step No 3
Permission देने के बाद आपकी Screen पर Sim Select करने का ऑपशन दिखाई देगा। इसके बाद आप जिस Sim या Number को Verify करना चाहते उस Sim Slot को Select करें।
Step No 4
Sim Slot Select करने के बाद Paytm आपके Number को SMS के Through Verify करेगा। यदि Paytm आपका Number Verify नहीं कर पाता है, तो Screen पर Verification Process Failed Show करेगा। ऐसे में आपके सामने दो और विकल्प दिखाई देगा Continue With OTP or Retry with SMS आपको Continue with OTP पर Select करना है।
Step No 5
OTP Verify होने के बाद आपके सामने Link Bank Account का विकल्प दिखाई देगा। आपको उसे Select करना है।
Step No 6
Select करते ही Paytm आपके Mobile Number को Verify करेगा। दरसल Paytm यह Confirm करता है, कि आपके द्वारा Enter किया गया Mobile Number आपके Bank Account से Register है या नहीं। बता दें, अगर आपका Mobile Number Bank Account से Registered नहीं होगा तो Paytm आपके Mobile Number को Verify भी नहीं कर पाएगा।
Step No 7
Number Verify होने के बाद Paytm से आपका Bank Account Link हो जाएगा, यानी कि आपका Paytm Account बन कर तैयार हो जाएगा और अब आप इस Account के माध्यम से किसी भी प्रकार के Transactions आसानी से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Google Mera Naam Kya Hai
Paytm Account बनाने के फायदे
अगर आप यह जान चुके की Paytm Me Account Kaise Banaye तो आपको इसके फायदे भी जान लेना चाहिए।
- Paytm को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है। हर स्मार्टफोन धारक आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- Paytm काफी ज्यादा सुरक्षित है और इससे ट्रांजेक्शन करना काफी सिक्योर है।
- Paytm से लेन-देन करने के बाद आपको कई सारे कैशबैक और अन्य ऑफर भी मिलते रहते हैं।
- Paytm के द्वारा आप ऑनलाइन पेमेंट के साथ बिल जमा करना, रिचार्ज करना, ट्रेन बुक करना, थिएटर टिकट
- बुकिंग करना, और फ्लाइट बुक करने की भी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
- आप Paytm की सहायता से अब मनी इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)