Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने से मचा हड़कंप, तीन...

उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने से मचा हड़कंप, तीन संदिग्ध हिरासत में

हरिद्वारः उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के बाद तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की बात सामने आई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था। अभी तक अंदरूनी तौर पर इसकी पड़ताल चल रही थी। पुलिस ने हरिद्वार के पथरी क्षेत्र से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है लेकिन इस पर अभी पुलिस कोई अधिकारिक बयान नहीं दे रही है।

सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा भी कई लोग भी एसटीएफ के रडार पर हैं। इस मामले में कनखल थाने में एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 8 दिसम्बर को 563 पदों के लिए करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सभी बड़े जिम्मेदार अभी तक मौन हैं। लोक सेवा आयोग परिसर में किसी को प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इस घटना के बाद से लोक सेवा आयोग में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें..हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिला यूरेनियम का पैकेट, जांच में जुटी…

गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी, लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए थे। यूकेपीएससी ने 391 पटवारी पदों के लिए भर्तियां जारी की थीं। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें