पुलिस ने आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

30

उज्जैन: लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को जिले के घट्टिया तहसील अंतर्गत ग्राम निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि ग्राम निपानिया गोयल निवासी पूरनलाल धनोतिया ने 01 जून को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया था कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी उसकी भाभी के नाम की जमीन के सीमांकन के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर लोकायुक्त ने पूरनलाल और आरोपित पटवारी की बातचीत को रिकॉर्ड किया। दोनों के बीच आठ हजार रुपये में सौदा तय किया था।

यह भी पढ़ेंः-गुजराती दंपत्ति हत्याकांड : मुख्यमंत्री ने की सीपी से बात, फॉरेंसिक…

इसके बाद मंगलवार सुबह पूरनलाल आठ हजार रुपये लेकर पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी के पास पहुंचा और जैसे ही उसने रिश्वत के रुपये पटवारी को दिए। उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाही के दौरान लोकायुक्त टीआई राजेंद्र वर्मा व आरक्षक नीरज, हितेश, सुनील परसाई व लोकेश शामिल रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…