देश Featured

जी-20 बैठक को लेकर तैयारियां तेज, पतरातू लेक 11 दिन के लिये आमजन के लिये बंद

patratu-lake रांची: रांची में दो-तीन मार्च को जी-20 की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में शामिल जी-20 देशों के प्रतिनिधि पतरातू डैम का आनंद लेने भी जा सकते हैं। इसे देखते हुए पर्यटन निदेशालय ने पतरातू लेक को आम लोगों के लिये 22 फरवरी से चार मार्च तक 11 दिनों के लिये बंद रखने का फैसला किया है। इस संबंध में निदेशालय की ओर से शुक्रवार को सूचना भी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक जी-20 समिट को देखते रामगढ़ जिला स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट को 22 फरवरी से चार मार्च तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान आम लोग लेक रिसाॅर्ट एरिया में नहीं जा सकेंगे। जी-20 बैठक के लिये प्रशासन व नगर निगम लेक रिसाॅर्ट की सफाई, सुंदरीकरण व अन्य कार्य करवायेगा, ताकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अतिथि यहां लेक का पूरा आनंद ले सकें। ये भी पढ़ें..J&K: आम आदमी पार्टी को लगा झटका, पूर्व मंत्री हर्ष देव... उल्लेखनीय है कि रांची में जी-20 बैठक प्रस्तावित है, जिसके लिये राज्य सरकार व जिला प्रशासन नगर निगम के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। बैठक के लिये पूरे शहर को सजाया जा रहा है। सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और दीवारों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था होटल रेडिसन ब्लू में किया गया है, जहां गुरुवार को माॅक ड्रिल से सुरक्षा व्यवस्था भी परखी गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)