Patna Road Accident: बिहार के पटना जिले में रविवार देर रात एक ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, देर रात मसौढ़ी थाना अंतर्गत नूरा पुल के पास ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
Patna Road Accident: ऑटो पूरी तरह से हुआ चकनाचूर
बताया गया कि बालू से लदे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पूरी तरह ऑटो के ऊपर चढ़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया। सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी पटना से मजदूरी करने के बाद तारेगना स्टेशन पर उतरे थे और फिर वहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो की टक्कर पिटवांस की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक से हो गई। इसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे।
पुलिस ने ग्रामीणों से मदद से शवों को निकाला
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के गांव से हर दिन लोग मजदूरी करने पटना जाते थे और काम करने के बाद देर रात अपने घर लौटते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे पर सहावन पंचायत के मुखिया रवि प्रकाश ने कहा, “यह घटना बहुत दुखद है।
ये भी पढ़ेंः- Auraiya Train Accident : राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां बेटी की मौत
Patna Road Accident: मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मरने वाले सभी लोग पास के शाहाबाद पंचायत और चरमा पंचायत के मजदूर थे। ये लोग प्रतिदिन पटना कमाने जाते थे और शाम को लौटते थे। रविवार की शाम को वे लौट रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस लापरवाही के कारण 7 लोगों की जान चली गई है।
इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन अभी तक कोई वरीय अधिकारी नहीं आया है। आम लोगों की मांग है कि डीएम घटनास्थल पर आएं। तब तक हम शवों को नहीं उठने देंगे। मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अलावा 3 लोग अभी भी लापता हैं।”