Bihar : बिहार में बनने वाले छह लाइन वाले पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का 244.93 किलोमीटर एलाइनमेंट फाइनल हो गया है। इस पर अनुमानित लागत 18 हजार करोड़ रुपये आएगी, यह छह जिलों से होकर गुजरेगी और सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण 90 मीटर चौड़ा होगा। उक्त बातें मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रविवार को अपने निजी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को बताई।
Bihar : आसानी से पटना और पूर्णिया आ-जा सकेंगे लोग
सांसद ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी। लोग कम समय में आसानी से पटना और पूर्णिया आ-जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले बिदुपुर से पूर्णिया तक 235 किलोमीटर का प्रारूप बनाया गया था, जिसे बाद में दिघवारा से डगरुआ तक 282 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया, लेकिन पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट 244.93 किलोमीटर फाइनल किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 18 हजार करोड़ होगी।
एक्सप्रेस-वे में बनेंगे 21 बड़े और 140 छोटे पुल
उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे में 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 9 आरओ और 21 जगहों पर इंटरचेंज प्वाइंट बनाए जाएंगे, जो लोगों को एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि जीरो किलोमीटर हाजीपुर मुजफ्फरपुर फोर लाइन नंबर 22 से शुरू होकर मीर नगर सराय से 3 किलोमीटर दक्षिण में होगा। वहीं एनएच 322 पर राजापाकर से 10 किलोमीटर उत्तर, लक्ष्मणपुर दक्षिण से 22 किलोमीटर उत्तर, पीड़ापुर जंदाहा से 30 किलोमीटर उत्तर और सारंगपुर सराय रंजन के बीच 45 किलोमीटर से गुजरेगा।
ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : सीएम धामी ने सुना मन की बात कार्यक्रम का 119वां एपिसोड
इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
वही चंद्रा चोर चेता से 56वां किलोमीटर उत्तर, जहांगीरपुरी, रोसरा, देवधा व सिरसिया से दक्षिण, कुशेश्वरस्थान, रक्ती से दक्षिण, सहरसा जिले की पश्चिमी सीमा राजनपुर बागबा, 321 से ऊपर दो से तीन किलोमीटर, सोनबरसा कचहरी बगरौली से 141वां किलोमीटर, लगमा भवतिया खजुराहो मनवर जम्हरा के बीच, बभनगामा बिहारीगंज मुरलीगंज सक्सेना बड़हरा कोठी से पूर्णिया शहर के उत्तर। पूर्णिया शहर के उत्तर में, गुलाब बाग शहर से होते हुए, चांद भट्टी गुलाब बाग से 3 किमी पूर्व, गुलाब बाग किशनगंज फोरलेन में मिलेगा।