Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारPatna News : छात्रों की पिटाई के मामले पर बोले चिराग पासवान,...

Patna News : छात्रों की पिटाई के मामले पर बोले चिराग पासवान, कहा-पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई

Patna News: बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के जारी प्रदर्शन को लेकर अब बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज को गलत बताया है।

छात्रों पर लाठीचार्ज को बताया गलत    

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रविवार को पटना में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा, पुलिस को संयम बरतना चाहिए। छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं, तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझा कर उनकी समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करना चाहिए।

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री से इस बात को भी कहा है कि, ऐसे पुलिस अधिकारी जो ऐसे कार्यों में संलिप्त पाए जाते हैं, उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।” मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बिहार के युवाओं और बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है, इसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे। यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है।”

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence: सपा ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5 लाख रुपये

छात्रों को दिलाया मदद का भरोसा  

हालांकि, अभ्यर्थियों से भी शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखने की अपील करते हुए कहा कि, वे किसी भी राजनीतिक व्यक्तियों के बहकावे में आने से बचें। उन्होंने छात्रों को भरोसा देते हुए कहा कि, लोजपा हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें