पटना : बिहार के पटना में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ रही है। इससे व्यवस्थाएं बिगड़ने लगीं। इसे देखते हुए बाबा बागेश्वर सरकार का दरबार रद्द किया जा सकता है। रविवार का कार्यक्रम 15 मिनट पहले शाम 6:45 बजे समाप्त होने की घोषणा की गई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही लोगों से अनुरोध किया है कि वे यहां न आएं और घर से टीवी पर हमारी कथा सुनें।
दरअसल बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना में धार्मिक आयोजन के लिए पहुंचे हैं। उनके दरबार में उपस्थित होने और कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग त्रेता पाली मठ पहुंचे। एक अनुमान के मुताबिक रविवार को 5 से 7 लाख श्रद्धालु त्रेता पाली मठ पहुंचे। बेकाबू भीड़ को संभालना भी मुश्किल हो गया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए कल का दरबार रद्द किया जा सकता है।
बाबा ने प्रबंधन से कहा कि इतनी भीड़ में कोर्ट लगना संभव नहीं है। प्रबंधन ने बताया कि यहां उम्मीद से कई गुना ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आए हैं। कोर्ट लगाना है या नहीं, यह कल का माहौल देखने के बाद ही तय होगा। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा का अर्थ आनंद होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यहां बहुत गर्मी है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि इस हनुमंत कथा से किसी का अहित हो। उन्होंने मंच से यह भी अपील की है कि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में बैठकर टीवी चैनल पर उनका कार्यक्रम देखें। वह नहीं चाहते कि भीड़ की वजह से कोई अप्रिय घटना हो। कथा आयोजन के चलते जगह-जगह जाम जाम की वजह से लोगों काफी दिक्कत हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)