हमीरपुरः जिले के कुरारा थाना अन्तर्गत पतारा गांव में हिस्ट्रीशीटर ने रविवार को इसी क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज गोली मारकर दी। जिससे चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गया। दरोगा को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को लगभग सात बजे दरोगा सुरेंद्र सिंह दो अन्य सिपाहियों अभिषेक व अभिकरन के साथ पुलिस जीप लेकर पतारा निवासी हिस्ट्रीशीटर शंभू कुशवाहा के घर दबिश देने पहुंचे थे।
हिस्ट्रीशीटर के परिवार में विवाह समारोह था। पुलिस को यह खबर मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर आया हुआ है। पुलिस ने घर में दबिश देकर जैसे ही हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने का प्रयास किया। तभी हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा से दरोगा पर अंधाधुंध फायर दिया और फिर वहां भाग निकला। गोली लगने से दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दरोगा को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर गांव में भारी पुलिस बल पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें.कैबिनेट मंत्री ने किया किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, खिलाड़ियों से की…
घटना के संबंध में दरोगा ने बताया कि इस हिस्ट्रीशीटर का तमंचा लेकर घूमते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। थाना ललपुरा में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। यह भी बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर ने गांव के ही एक दुकानदार से लगभग 15 हजार का सामान खरीदा था। 15 दिन पूर्व जब दुकानदार ने उससे सामान के पैसे मांगे तो हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ मारपीट की। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत थाना कुरारा में की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही हिस्ट्रीशीटर फरार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)