पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी से करीब पांच तक पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई। सीबीआई टीम सुबह करीब 10 बजे राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। अब लालू यादव से सीबीआई कल दिल्ली में पूछताछ करेगी।
वहीं पूछताछ के बाद जैसे ही सीबीआई की टीम बाहर निकली, पूर्व सीएम भी विधान परिषद् के लिए रवाना हो गईं। विधान परिषद् पहुंच कर राबड़ी देवी गुस्से में दिखीं। मीडिया कर्मियों ने जब उनसे सीबीआई रेड के बारे में पूछा तो राबड़ी देवी ने कहा कि हमारे यहां ये सब चलता रहता है, कुछ नहीं हुआ हुआ है। इसके बाद बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव पहुंचे और मां राबड़ी देवी को अपने साथ लेकर सदन में चल गए।
ये भी पढ़ें..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज, बोलेः आतंकियों-अपराधियों के साथ खड़ी रही सपा
बता दें कि इस घोटाले के मामले में कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में गुर्दा बदलवाकर स्वदेश लौटे हैं।
गौरतलब है कि लैंड फॉर जॉब मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सुबह 10 बजे राबड़ी आवास पहुंची थीं। उस वक्त डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राबड़ी आवास में मौजूद नहीं थे। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास में मौजूद थे लेकिन बाद में वे भी विधानसभा चले गए थे। इस दौरान रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब छह घंटे तक पूछताछ की और दोपहर करीब तीन बजे 10 सर्कुलर रोड से रवाना हो गई। इस बीच सैकड़ों समर्थक राबड़ी के आवास के बाहर धरने पर बैठ गये और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)