Dhamtari: तेज गर्मी से हर कोई हलकान, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

0
12

hospital-in-dhamtari

धमतरी : जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है। तेज गर्मी का शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अस्पताल खुलने से पहले ही जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ रही है। यह सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। सिर दर्द सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए मरीज आ रहे हैं।

चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालना शुरू कर दिया है। गर्मी ने सभी को बेहाल कर रखा है, न चाहते हुए भी लोगों को जरूरी कारणों से भीषण गर्मी में बाहर निकलना पड़ रहा है। इसका विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ देखा जा रहा है। हर घर में औसतन कोई न कोई व्यक्ति गर्मी की मार झेल रहा है। कई लोग सिरदर्द, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 400 से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के पुरुष व महिला वार्ड इन दिनों मरीजों से भरे हुए हैं। जिला प्रशासन ने बढ़े हुए तापमान के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। नौतपा के बाद पंचक शुरू हो गया है। इन दिनों गर्मी का असर काफी है।

ये भी पढ़ें..Raipur: नगर निकाय व उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया प्रशिक्षण

ज्यादा पानी पिएं, फल-सब्जियां खाएं –

सीएचएमओ डॉ. एसके मंडल ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। ज्यादातर स्वस्थ्य लोग मौसमी बीमारियों से ग्रसित होने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। बदले मौसम में स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें। जहां तक ​​हो सके घर से बाहर ना निकले। अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिएं। खाने में फल और सब्जियां शामिल करें। बाहर के खाने-पीने से परहेज करें, जिससे सेहत बिगड़ने की आशंका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)