Thursday, October 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeबंगालSiliguri News : एनबीएमसीएच में डॉक्टर न मिलने पर मरीजों ने किया...

Siliguri News : एनबीएमसीएच में डॉक्टर न मिलने पर मरीजों ने किया हंगामा, सुरक्षा गार्ड की जमकर की पिटाई

Siliguri News : डाक्टरों के हड़ताल से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) परिसर में मंगलवार सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी हुई है। बता दें, कई मरीज अलग-अलग स्थानों से इलाज कराने पहुंचे है, लेकिन कई विभागों में डॉक्टर नहीं होने से मरीज और उनके परिजन जमकर हंगामा किया।

वहीं, मरीज के परिजन पर सुरक्षा गार्ड को पीटने का आरोप भी लगा है। दरअसल, आर.जी. कर घटना के कारण राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं लगभग चरमरा गई हैं। एनबीएमसीएच की भी यही तस्वीर है।

डॉक्टर नहीं मिलने से नाराज मरीज 

बताया जा रहा है कि, सुबह से ही एनबीएमसीएच में कई मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए पहुंचे। खासकर न्यूरो और मनोविज्ञान विभाग में कुछ ज्यादा ही मरीजों की भीड़ थी। विभागों में जाने के बाद डॉक्टर नहीं मिलने से मरीज के परिजन नाराज हो गये और उन्होंने फर्नीचर तोड़ना शुरु कर दिया।

मरीज ने की सुरक्षा गार्ड की पिटाई  

वहीं जब सुरक्षा गार्ड उन्हें रोकने आया तो इस्लामपुर के एक मरीज ने उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन को हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें: राज्य में अगले साल होंगी 54 भर्ती परीक्षाएं, Board ने जारी किया संशोधित कैलेंडर

डॉक्टर न मिलने पर वापस लौटें मरीज   

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वो कल इलाज के लिए NBMCH आये थे। जहां कोई डॉक्टर नहीं मिलने से उसे घर लौटना पड़ा था। वह आज एक बार फिर NBMCH पहुंचे, जहां आज भी कोई डॉक्टर नहीं मिला। वहीं इस बारे में वो अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों से बात करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें