रांचीः तेज धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पूरे देश में गर्मी सितम ढा रही है। झारखंड में भी लगातार बढ़ती गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। दिन चढ़ते ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, बेजुबान भी गर्मी से हांफते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर, लू लगने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रिम्स प्रबंधन के मुताबिक मेडिसिन विभाग में औसतन एक चौथाई मरीज लू लगने के कारण इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग में औसतन 150 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें लू लगने से बीमार मरीजों की संख्या 35-38 है, जिन्हें डाॅक्टर उचित परामर्श व दवाएं देकर वापस भेज दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व मंत्री ने सीएम पर लगाया दोषियों को बचाने का आरोप,…
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने जानकारी दी कि लू लगने के कारण मरीज रिम्स में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। गर्मी लग जाने से अधिकांश मरीज लूज मोशन व उल्टी की समस्या से परेशान हैं। वहीं, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी की वजह से बच्चों में समर बॉयल (शरीर में फोड़ा) और घमौरियां हो रही हैं और व्यस्क मरीजों को इंसेक्ट डर्मेटाइटिस (कीड़ों का काटना), सिहली व स्किन एलर्जी जैसी परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अचानक एसी से बाहर धूप में निकलने से स्किन में लाल दाग-धब्बा हो रहा है। इसलिए ध्यान रखें कि अगर आप एसी में हैं, तो तुरंत बाहर धूप में निकलने से बचें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)