Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमरीज की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, डाॅक्टर ने दायर की...

मरीज की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, डाॅक्टर ने दायर की थी याचिका

high-court-jharkhand

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को डाॅक्टर प्रशांत कुमार गुप्ता की एफआईआर निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई हुई। बता दें कि देवघर के स्टैनफोर्ड अस्पताल में गाॅलब्लेडर के ऑपरेशन के बाद 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। जिस पर युवक के परिवारीजनों ने अस्पताल के डाॅक्टरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की अब अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में जानकारी दी कि मरीज सुदीप कुमार सिंह की मौत न तो हत्या है और न ही मेडिकल नेगलिजेंस का है। इसलिए इसे लेकर दर्ज हत्या की प्राथमिकी को निरस्त किया जाए। मामले के सूचक मृतक के पिता कल्याण कुमार सिंह की ओर से कहा गया कि यह सुदीप कुमार की हत्या का मामला है। डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता ने उसके बेटे का गॉलब्लेडर का ऑपरेशन किया था। आनन-फानन में हालत बिगड़ने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। रिम्स जाते समय रास्ते में ही सुदीप कुमार सिंह की मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें..G 20 Summit: एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक दिखेगी झारखंड की संस्कृति, 15 दिन में शहर का होगा कायाकल्प

यह मामला 7 जून, 2021 का है। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने सुदीप के दस्तावेज गायब करा दिये। इस मामले में देवघर टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें