बाॅक्स ऑफिस पर किंग खान की बादशाहत बरकरार, ‘पठान’ ने तोड़ा ‘दंगल’ का रिकॉर्ड

0
56
film-pathaan-review

film-pathaan-review

मुंबईः बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं, जो पिछले 14 सालों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। उन्होंने 2008 में आई गजनी के साथ अपने इस सफर की शुरुआत की थी। फिर 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ वो बॉक्स ऑफिस के किंग बने रहे। वे अपनी ही फिल्मों के बनाए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते गए। हालांकि, अब किंग खान की पठान के साथ उनके ये सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की पठान ने आमिर खान की दंगल का 7 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पता चलता है कि कैसे आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर पिछले 14 सालों से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ टॉप पर रहे हैं।

आमिर खान ने खुद बार-बार रिकॉर्ड बनाया और उसे तोड़ा। अब आखिरकार इस बार किसी और ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ा है। 2008 में जब गजनी रिलीज हुई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आमिर खान खुद मात देते हुए टाइमलेस 3 इडियट्स के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर जाने-माने क्रिटिक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने बताया कि कैसे आमिर खान पिछले 14 सालों से इस गेम के नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने लिखा, मुझे अचानक एहसास हुआ कि पिछले 14 सालों में अलग-अलग फिल्में देने के बाद आमिर खान ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों के साथ अपनी पोजीशन बरकरार रखा और अब शाहरूख खान ने पठान के साथ उनसे यह पोजीशन ले ली है।

ये भी पढ़ें..Shanelle Irani: दुल्हन बनेंगी स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल, इस 500…

उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में कहा, “गजनी पहली थी, जिसने 100 करोड़ क्रॉस किया, 3 इडियट्स ने 200 करोड़, पीके 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी। फिर दंगल पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी, जिसने लगभग 400 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। चौदह साल बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक नॉन आमिर खान फिल्म टॉप पर बैठी है। यह कितना अविश्वसनीय है। दंगल ने 2017 में भारत में नेट 387 करोड़ की कमाई की थी, वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन कुल 2000 करोड़ था। दंगल को अब शाहरुख खान की पठान ने कड़ी टक्कर दी है और उसके बराबर में आकर खड़ी हो गई है। हालांकि, इस बीच कई फिल्में आईं और चली गईं, लेकिन दंगल की कमाई को कोई छू तक नहीं सका।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)