Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहोली पर यात्रियों को मिलेगी राहत, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में...

होली पर यात्रियों को मिलेगी राहत, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

एक्सप्रेस

लखनऊः रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ जंक्शन से मंगलवार रात 9 बजे से करने जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 10 मार्च से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ जंक्शन से मंगलवार रात 9 बजे से किया जाएगा। यह ट्रेन 537 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दूसरे दिन सुबह 11.20 बजे छपरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव बादशाह नगर, गोमती नगर, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर और बलिया आदि रेलवे स्टेशनों पर होगा।

ये भी पढ़ें..रूस के हमले के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी,…

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा यात्रियों को वेटिंग से राहत देने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, लखनऊ-मुम्बई एसी एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, लखनऊ-मुम्बई पुष्पक एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, लखनऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सहित कई और ट्रेनों में दस मार्च से अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें