प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत, 1 मार्च से कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊः रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए मुम्बई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में एक मार्च से अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, होली के त्योहार पर मुम्बई और दिल्ली के साथ अन्य राज्यों से लखनऊ आने वाली नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।

इसके चलते दक्षिण भारत से आने वाली यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, मुम्बई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ होकर चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस में एक मार्च से एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा वेटिंग लिस्ट वाली करीब 22 ट्रेनों की सूची तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजकर अतिरिक्त बोगी लगाए जाने की डिमांड की गई है।

ये भी पढ़ें..मैनपुरी में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, फर्जी वोटिंग को लेकर सपा समर्थकों से हुई थी झड़प

इन ट्रेनों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, लखनऊ-मुम्बई एसी एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, लखनऊ-मुम्बई पुष्पक एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस और लखनऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। दरअसल, कोरोना का संक्रमण जैसे-जैसे कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे होली पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। अब 15 से 20 मार्च तक मुम्बई, दिल्ली और अन्य राज्यों से लखनऊ होकर चलने वाली नियमित ट्रेनों में लम्बी वेटिंग हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)