प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत, मरूधर एक्सप्रेस में एक अगस्त तक लगेंगे अतिरिक्त कोच

train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14853 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में शनिवार से एक अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक,यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14853 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में शनिवार से एक अगस्त तक और 14854 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में अब 31 जुलाई तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 14863 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में एक अगस्त तक और 14864 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में अब 31 जुलाई तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Amravati: उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच करेगी NIA, नूपुर शर्मा का...

लखनऊ होकर चलने वाली 14865 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में एक अगस्त तक और 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में अब 31 जुलाई तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…