प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत, लखनऊ होकर 15 अप्रैल से चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल से 24 जून तक लखनऊ होकर करेगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल से 24 जून तक लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह 4.10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 4.48 बजे, बस्ती से 5.14 बजे, गोण्डा से 6.32 बजे, लखनऊ के ऐशबाग से 9.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11.15 बजे, कन्नौज से 13.56 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, मथुरा से 19.25 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 23.10 बजे होते हुए दूसरे दिन कोटा से 1.50 बजे, रतलाम से 6.25 बजे, वडोदरा से 10.30 बजे, भरूच से 11.38 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे तथा बोरीवली से 15.07 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन बांद्रा टर्मिनस से 16 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से अपराह्न 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20.08 बजे, वापी से 21.52 बजे, सूरत से 23.32 बजे होते हुए दूसरे दिन भरूच से 12.20 बजे, वडोदरा से 1.30 बजे, रतलाम से सुबह 5.5 बजे, कोटा से 8.50 बजे, गंगापुर सिटी से 11 बजे, भरतपुर से 13.20 बजे, अछनेरा से 14.15 बजे, मथुरा से 15.20 बजे, कासगंज से 1.10 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, कन्नौज से 20.05 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.20 बजे और तीसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से 1 बजे, गोण्डा से 3.40 बजे, बस्ती से 4.55 बजे तथा खलीलाबाद से 5.24 बजे छूटकर गोरखपुर 6.25 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीरः पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को...

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। ट्रेन में एलएसएलआरडी का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 बोगियां लगाई जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)