Home उत्तर प्रदेश ठंड के मौसम में बढ़ी यात्रियों की दिक्कतें, काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई...

ठंड के मौसम में बढ़ी यात्रियों की दिक्कतें, काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल के रोजा यार्ड में रिमाॅडलिंग का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया है। इसके चलते अप-डाउन में चलने वाली काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, रोजा यार्ड की रिमाॅडलिंग और बरतारा स्टेशन तक रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य सात जनवरी तक चलेगा। इसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त और करीब 20 ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। रिमाॅडलिंग के चलते अप-डाउन में चलने वाली काठगोदाम-लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक, दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस तीन से सात जनवरी तक, प्रयाग-सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस तीन से सात जनवरी तक, मंडुआडीह-नई दिल्ली-मंडुआडीह काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच व छह जनवरी को और वाराणसी-आनंद विहार-वाराणसी एक्सप्रेस छह और सात जनवरी को निरस्त रहेंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
रेलवे प्रशासन यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण के चलते जम्मूतवी-कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को चार जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर, सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस को पांच जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर, रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस को पांच व छह जनवरी को लखनऊ-रोजा होकर, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस को छह जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर, न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस को पांच जनवरी को लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-मेरठ होकर, अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस को पांच जनवरी को मेरठ-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ होकर, कटारा-कामाख्या एक्सप्रेस को पांच जनवरी को सहारनपुर-मेरठ-कानपुर-लखनऊ होकर, जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को छह जनवरी को सहारनपुर-मेरठ-लखनऊ होकर, आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस को छह जनवरी को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को छह जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के परिवर्तित मार्ग से चलाएगा। इसी तरह से अप-डाउन में दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस पांच व छह जनवरी को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर, अप-डाउन में सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक लखनऊ-कानपुर-कासगंज-बरेली कैंट होकर और अप-डाउन में टनकपुर-शक्ति नगर एक्सप्रेस को पांच व छह जनवरी को लखनऊ-कानपुर-कासगंज-बरेली कैंट के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-अब वर्चुअल मोड पर ही काम करेगा हाईकोर्ट, जानें क्यों लिया गया यह निर्णय

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
रेलवे प्रशासन यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण के चलते जम्मूतवी-कोलकता एक्सप्रेस को छह जनवरी को चार घंटे देरी से चलाएगा। हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस छह जनवरी को पांच घंटे देरी से चलाई जाएगी। नई दिल्ली-गुवाहटी राजधानी एक्सप्रेस सात जनवरी को एक घंटे की देरी से चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version