Kolkata News : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब तक हावड़ा स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही सियालदह स्टेशन से भी शुरू हो सकती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण जारी है और अगले तीन महीनों में इसे शुरू किया जा सकता है।
काशीपुर में तैयार किए जाएंगे आधुनिक कोचिंग डीपो
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता टर्मिनल के पास काशीपुर में एक आधुनिक कोचिंग डीपो तैयार किया जाएगा, जिस पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के काम को भी पूरा किया जा रहा है। पूर्वी रेलवे के जनरल मैनेजर समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले ही इस क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है।
Kolkata News : बंगाल में नौ रूटों पर संचालित हो रही वंदे भारत
उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार ने देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई थी, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। राज्य में पहली वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर शुरू की गई थी। फिलहाल बंगाल में नौ रूटों पर यह ट्रेन संचालित हो रही है, जिनमें हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा-पुरी, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी, हावड़ा-पटना, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, हावड़ा-रांची, हावड़ा-भागलपुर, हावड़ा-गया और हावड़ा-राउरकेला शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली
बता दें, रेलवे का कहना है कि, जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होगा, सियालदह से वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू कर दी जाएगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।