लखनऊः रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर्व से पहले लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली छह ट्रेनों में इकोनॉमी एसी कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को और अधिक सीटों के मिलने से वेटिंग से राहत मिलेगी। शारदीय नवरात्रि के गुरुवार से शुरू होने के साथ ट्रेनों में सीटों की मांग अब और बढ़ने लगी है। सीटों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन जल्द ही कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है।
इसके अलावा लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली छह ट्रेनों में दीपावली और छठ पर्व से पहले इकोनॉमी एसी कोच लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। लखनऊ होकर चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में 30 अक्टूबर से और 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में एक नवम्बर से इकोनॉमी एसी कोच लगाए जाएंगे। 02511 गोरखपुर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन में 31 अक्टूबर से और 02512 कोचुवेली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में तीन नवम्बर से इकोनॉमी एसी कोच लगाए जाएंगे। 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन में तीन नवम्बर से और 02590 सिकान्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में चार नवम्बर से इकोनॉमी एसी कोच लगाए जाएंगे। इकोनॉमी एसी कोच के लगने से इन ट्रेनों में सीटें बढ़ जाएंगी।
यह भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से पूछा-कौन…
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में सीटों की सबसे अधिक मांग है। इसलिए रेलवे दीपावली और छठ पर्व से पहले लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों में इकोनॉमी एसी कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही और स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)