प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

25 से 28 अक्टूबर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, किरंदुल-बचेली में बाधित रहेगी सेवा

जगदलपुर: नक्सली कैलेंडर के अनुसार 27 अक्टूबर को नक्सली कश्मीर डे मनाएंगे। इस दौरान कोई अप्रत्याशित घटना न हो, इसके लिए रेलवे सतर्कता बरत रहा है। सुरक्षा कारणों को दृष्टिगत रखते हुए ईको रेलवे ने 25 से 28 अक्टूबर के बीच यात्री ट्रेनों के परिचालन में आंशिक संशोधन किए जाने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें..यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, रेल आरक्षण केंद्रों पर तत्काल टिकटों की निगरानी शुरू

शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे मंडल मुख्यालय वाल्टेयर के वरिष्ठ कमर्शियल प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम से जगदलपुर के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस 25 और 26 अक्टूबर को जगदलपुर के रास्ते दंतेवाड़ा तक जाएगी।

इसी तरह दंतेवाड़ा से यह ट्रेन 26 और 27 अक्टूबर को वापस विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। दंतेवाड़ा से बैलाडीला के किरंदुल-बचेली तक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक दंतेवाड़ा तक ही किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…