देश Featured

अहमदाबाद से इंदौर आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 14 यात्री घायल

धार: जिले के बदनावर थाना क्षेत्र में पेटलावद रोड पर आनंदश्री पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे अहमदाबाद से इंदौर आ रही यात्री बस पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। इनमें तीन घायलों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, श्रीवीर ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक जीजे 01 एचटी 0909 शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद से उज्जैन होकर इंदौर आ रही थी। बस सुपह आनंदश्री पेट्रोल पम्प के पास रुकी। कुछ यात्री लघुशंका के लिए बस से उतर गए। तभी बस अचानक रिवर्स हुई और सड़क किनारे में खाई में उतरकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस डायल 100 वाहन के माध्यम से घायलों को बस से निकालकर सिविल हास्पिटल पहुंचाया। थाना प्रभारी दिनेशसिंह चौहान और तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने भी पुलिसकर्मियों के साथ आवागमन रुकवाया तथा घायलों को निकलवाने में मदद की। एक महिला सजनाबाई का हाथ फंस गया था। उसे क्रेन बुलवाकर करीब एक घंटे बाद निकाला जा सका। बस में करीब 40 यात्री सवार थे तथा लगेज से पूरी बस भरी हुई थी।

यह भी पढ़ें-सीसीटीएनएस के माध्यम से अपराधों की रोकथाम में मप्र को मिला...

थाना प्रभारी दिनेशसिंह चौहान ने हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सजनाबाई रतनलाल जाट, रतनलाल पन्नालाल, खुशी रतनलाल निवासी अहमदाबाद, जितेंद्र यादव, मनीषा जितेंद्र, ख्यातिश जितेंद्र निवासी हिम्मतनगर, सावन कमलेश वर्ष निवासी कटारिया अहमदाबाद, भैयाजी मुबारिक, अमरसिंह दुरजन अहिरवार, जालौर, प्रकाश सजनलाल जाट, अरुण कुमार संतोष शाजापुर, इंगित सुरेश अहमदाबाद, सुनीलसिंह गोपालसिंह राजपूत अहमदाबाद, राघवेंद्र पिता भारतसिंह रायसेन एवं कुशालसिंह लीमजी राजपूत निवासी अहमदाबाद शामिल हैं। अधिकांश यात्री महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)