Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशदेश के समग्र विकास में आदिवासी, वनवासी समुदाय की भागीदारी जरूरीः राष्ट्रपति

देश के समग्र विकास में आदिवासी, वनवासी समुदाय की भागीदारी जरूरीः राष्ट्रपति

सोनभद्रः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आदिवासी और वनवासी समुदाय के विकास के बिना देश के समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि आधुनिक विकास में सभी वनवासी लोगों की भी भागीदारी हो। साथ ही इनकी सांस्कृतिक विरासत और पहचान भी संरक्षित और मजबूत बनी रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को सोनभद्र बभनी के चपकी स्थित अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम में नव निर्मित छात्रावास और भोजनालय का लोकार्पण करने के बाद वनवासी समागम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सनातन काल से चली आ रही हमारी संस्कृति के मूल तत्व हमारे जनजातीय और वनवासी लोगों के हाथों में सुरक्षित हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे वनवासी भाई-बहनों का जीवन, प्रगति और परंपरा के समन्वय की मिसाल बनेगा। सोनभद्र और आश्रम से जुड़ी स्मृतियों को साझा कर राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की आत्मा, ग्रामीण और वनवासी अंचलों में बसती है। यदि कोई भी भारत की जड़ों से परिचित होना चाहता है, तो उसे सोनभद्र जैसे स्थान में कुछ समय बिताना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि देश भर के हमारे आदिवासी बेटे-बेटियां खेल-कूद, कला, और टेक्नॉलॉजी सहित अनेक क्षेत्रों में अपने परिश्रम और प्रतिभा के बल पर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रपति ने बिरसा मुंडा को याद कर कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के शोषण से वन संपदा और वनवासी समुदाय की संस्कृति की रक्षा के लिए अनवरत युद्ध किया और शहीद हुए। उनका जीवन केवल जनजातीय समुदायों के लिए ही नहीं बल्कि सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा और आदर्श का स्त्रोत रहा है।

यह भी पढ़ेंःवसीम रिजवी की याचिका के विरोध में दारुल उलूम के मोहतमिम…

राष्ट्रपति ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन कर कहा कि माई बिंध्यवासिनी अउर ज्वाला देवी के आसीरबाद लेवे के खातिर अउर अपने बनवासी समाज के भाई-बहिनी से मिले हम ई सोनांचल में आज आइल हई। आश्रम परिसर में ही राष्ट्रपति ने बैगा समुदाय के लोगों के साथ प्रकृति पूजन, हवन कर यहां के शिक्षकों की जमकर सराहना की। राष्ट्रपति ने आश्रम के शिक्षकों और सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने वनवासी समुदाय के बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित किया है। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें