Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़शहीद पार्क में खुला ओपेन जिम, अब सैर के साथ सेहत भी...

शहीद पार्क में खुला ओपेन जिम, अब सैर के साथ सेहत भी रख सकेंगे दुरुस्त

symbolic picture

रायपुर : जगदलपुर नगर पालिक निगम के शहीद पार्क में गुरुवार को विधायक निधि व निगम मद से ओपन जिम व पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का लोकार्पण संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू के द्वारा किया गया। विधायक निधि से ओपन जिम लागत 10 लाख, निगम मद पेवर ब्लॉक लागत 06 लाख से निर्माण कार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें..Delhi Assembly : दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा, BJP के विधायक…

शहीद पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण

शहीद पार्क में ओपन जिम लोकार्पण के अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि शहरवासियों की मांग पर शहीद पार्क में विधायक निधि से ओपन जिम का निर्माण किया गया है, पार्क में आने वाले बुजुर्ग, महिला, युवाओं को ओपन जिममें व्यायाम करने की सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक रेखचंद जैन ने लोकार्पण के अवसर पर ओपन जिम के लिए शेड निर्माण करने की घोषणा किया। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि शहीद पार्क में ओपन जिम के निर्माण से सभी वर्गों के लिए पार्क में व्यायाम करने के लिए अच्छे वातावरण के साथ उपयुक्त स्थान मिला है।

इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, सभापति यशवर्धन राव, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, विजय कुमार, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद कमलेश पाठक, सुखराम नाग, दयाराम कश्यप, निर्मल पानीग्राही, बलराम यादव, सूर्या पानी, ललिता राव, मनोनीत पार्षद हरीश साहू, कौशल नागवंशी, अमर सिंह एवं आयुक्त दिनेश कुमार नाग मौजूद थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें