Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशममता और अभिषेक के समर्थन में तृणमूल का संसदीय दल भी दो...

ममता और अभिषेक के समर्थन में तृणमूल का संसदीय दल भी दो हिस्सों में बंटा

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के समर्थन को लेकर अब संसदीय दल भी दो फाड़ हो गया है। खबर है कि 75 वर्षीय सांसद सौगत रॉय अभिषेक बनर्जी के समर्थन में हैं। जबकि बाकी सांसद ममता का पक्ष ले रहे हैं। गुरुवार को ही सांसद सौगत रॉय ने प्रशांत किशोर और उनकी संस्था आईपैक की भूरी-भूरी सराहना की थी। उन्होंने अभिषेक बनर्जी को कुशल नेता बताया था और पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की उनकी नीति का समर्थन भी किया था। इतना ही नहीं सौगत रॉय ने यह भी कहा था कि पार्टी में 60 साल के बाद पद छोड़ने की नीति का समर्थन किया जाना चाहिए।

इसके बाद अब तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बनर्जी ने ममता बनर्जी की अनुमति लेकर सौगत रॉय को फटकार लगाई है। सुदीप बनर्जी ने कहा कि न केवल तृणमूल कांग्रेस बल्कि पूरे राज्य में ममता बनर्जी का कहीं कोई दूसरा विकल्प नहीं है और कोई ममता की जगह नहीं ले सकता।

यह भी पढ़ेंः-उप मुख्यमंत्री बोले- राज्य में कांग्रेस शासन में हुई सबसे ज्यादा लूट

सुदीप के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने सांसद सौगत राय को फोन कर इस बात की चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए जिससे ऐसा संदेश जाए कि ममता के मुकाबले कोई और पार्टी में अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस तरह की चेतावनी उन्होंने ममता बनर्जी की अनुमति से दी है इसीलिए स्पष्ट हो चला है कि अभिषेक बनर्जी और ममता के बीच परस्पर संवाद बंद है और दोनों तीसरे शख्स के जरिए एक-दूसरे को संदेश दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें