Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। सोमवार को भी संसद जोरदार हंगामा हुआ। जॉर्ज सोरोस और अडानी समेत विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब विवाद हुआ। जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। दोनों सदनों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर स्थगित किया गया। इसके बाद भी कार्यवाही नहीं चल पाई और इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
Parliament Winter Session: सोरोस और अडानी मुद्दे पर संसद में हंगामा
जॉर्ज सोरोस अडानी का मुद्दा लोकसभा और राज्यसभा में उठाया गया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी नेताओं को चेतावनी दी। उन्होंने पूछा कि क्या वे नहीं चाहते कि सदन चले। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। दूसरी ओर, राज्यसभा में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दो बजे तक स्थगित होने के बाद वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश किया।
ये भी पढ़ेंः- BJP Candidates List: भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
Parliament Winter Session: जेपी नड्डा सोरोस का उठाया मुद्दा
इसके बाद सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर जॉर्ज सोरोस समर्थित संगठनों से जुड़े होने का आरोप लगाया। लेकिन विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन आरोपों का खंडन करते हुए सत्ता पक्ष पर ही आरोप लगाए। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप के साथ सदन में हंगामा और शोर-शराबा जारी रहा। इसके बाद विवाद थमता न देख सभापति ने कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी। हालांकि, तीन बजे भी सदन नहीं चल सका और कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।