Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। नए संसद भवन में आज से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। इसके साथ ही भारत ने एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को टाटा बाय-बाय कह दिया है। महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट ने सोमवार को विशेष सत्र के दौरान मंजूरी दे दी।
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसे लोकसभा में पेश कर सकती है। सभी सांसद नए संसद भवन पहुंच गए हैं। यहां सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त ग्रुप फोटो होगी। एक ग्रुप में तीन तस्वीरें ली जाएंगी। पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे, दूसरी फोटो में राज्यसभा सदस्य होंगे और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य होंगे।
लोकसभा में मिली मंजूरी
आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी गई। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार मंगलवार को देश के नए संसद भवन में महिला आरक्षण से जुड़ा बिल लोकसभा में पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें..एमपी में AAP का चुनावी शंखनाद, CM केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने भी इसे बड़ा मौका बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने दिल्ली और दिल्ली की सीमा से लगे अन्य राज्यों के अपने सांसदों से बड़े पैमाने पर महिलाओं को दिल्ली लाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन महिलाओं को संबोधित कर सकते हैं। इन महिलाओं को दर्शक के तौर पर संसद में ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है।
सोनिया ने कहा ये हमारा हमारा है
संसद पहुंचने पर जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से महिला आरक्षण बिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”यह हमारा है”। महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए. महिला आरक्षण विधेयक यूपीए और विशेषकर मैडम सोनिया गांधी द्वारा शुरू किया गया था। इसमें इतना समय लगा, लेकिन अगर इसे प्रस्तुत किया जाए तो हमें खुशी होगी।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)