Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़पुरानी संसद भवन को विदाई, फोटो सेशन के दौरान BJP सांसद की...

पुरानी संसद भवन को विदाई, फोटो सेशन के दौरान BJP सांसद की तबीयत बिगड़ी

parliament-special-session

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। साथ ही परानी संसद भवन का अंतिम दिन। इसके साथ ही भारत ने एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को टाटा बाय-बाय कह दिया है। मंगलवार को पुरानी संसद भवन को विदाई देने के बाद सभी सांसद नए भवन में श्रीगणेश करेंगे। नए संसद भवन में आज से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे शुरू होगी।

75 साल के संसदीय इतिहास को संजोए संसद भवन से निकलने से पहले सभी सांसदों के लिए फोटो सेशन आयोजित किया गया। इस फोटो सेशन में पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई सांसद मौजूद रहे। सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसी बीच सभी ने फोटो सेशन बीच में ही रोक दिया और उनकी तरफ देखने लगे। हालांकि, बाद में वह ठीक हो गए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें..New Parliament: लोकसभा में आज पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल, सोनिया गांधी बोलीं- ये अपना…

लोकसभा में महिला अरक्षण को मिली मंजूरी

बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी गई। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार मंगलवार को देश के नए संसद भवन में महिला आरक्षण से जुड़ा बिल लोकसभा में पेश कर सकती है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने भी इसे बड़ा मौका बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने दिल्ली और दिल्ली की सीमा से लगे अन्य राज्यों के अपने सांसदों से बड़े पैमाने पर महिलाओं को दिल्ली लाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन महिलाओं को संबोधित कर सकते हैं। इन महिलाओं को दर्शक के तौर पर संसद में ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

 महिला अरक्षण पर क्या बोलीं सोनिया गांधी

संसद पहुंचने पर जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से महिला आरक्षण बिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”यह हमारा है”। महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण विधेयक यूपीए और विशेषकर मैडम सोनिया गांधी द्वारा शुरू किया गया था। इसमें इतना समय लगा, लेकिन अगर इसे प्रस्तुत किया जाए तो हमें खुशी होगी।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें