Home दिल्ली राहुल गांधी बोले- मेरे ऊपर जो आरोप लगे, उसका जवाब मैं सदन...

राहुल गांधी बोले- मेरे ऊपर जो आरोप लगे, उसका जवाब मैं सदन में दूंगा, बोलने दिया गया तो…

rahul-gandhi-speak-parliament

नई दिल्लीः लंदन में दिए गए अपने विवादित भाषण को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सफाई दी है। राहुल गांधी कहा मेरे ऊपर चार मंत्रियों ने आरोप लगाए। मैं सदन में उसका जवाब दूंगा। दरअसल राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए एक बयान को लेकर हो रहे विवाद के कारण सदन में उनके संबोधन के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। इस संबंध में बात करते हुए राहुल ने कहा कि संसद में बोलना मेरा अधिकार, उम्मीद है, कल बोलने देंगे।

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेसवर्ता कर कहा, सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं। इसलिए मैं संसद में अपना जवाब देना चाहता हूं। इसलिए आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और समय मांगा शायद कल बोलने दिया जाए। मुझे लगता है कि वो मुझे सदन में नहीं बोलने देंगे। यह लोकतंत्र की परीक्षा है। मुझे बोलने देंगे या नहीं। राहुल गांधी ने कहा, मेरे संसद में आज पहुंचते ही सदन स्थगित कर दिया गया। मैंने स्पीकर से कल बात करने के लिए समय मांगा है, लेकिन उम्मीद नहीं है कि ये लोग मुझे बोलने का मौका देंगे।

ये भी पढ़ें..बजट सत्र के 10वें दिन भी नियोजन नीति पर भाजपा विधायकों का हंगामा, बार-बार बाधित हुई सदन की कार्यवाही

राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को अडानी विवाद से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, आखिरी बार मैंने सदन में बात की थी। उन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। अडानी को लेकर पीएम मोदी पर उठे थे सवाल गौतम अडानी पर मेरा भाषण उन चीजों से तैयार किया गया था जो सार्वजनिक हैं। तब मेरे भाषण के बड़े हिस्से को संसद के रिकॉर्ड से ही हटा दिया गया था। इसलिए अब सदन में सत्ता पक्ष मेरा विरोध कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।

राहुल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में जो भी हुआ। श्रीलंका में क्या हुआ, इसी तरह बंगलादेश में क्या हुआ ये बहुत महžवपूर्ण सवाल है। इसलिए एक सांसद होने के नाते मैंने सवाल उठाया। वहीं अपने माफी मांगने के सवाल पर राहुल ने कहा, मैं सदन का सदस्य हूं इसलिए जो भी कहूंगा पहले सदन में अपनी बात रखूंगा। उसके बाद ही अपनी बात रखूंगा। इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, पूरा विपक्ष इस बात पर एक जुट है की अडानी मामले में जेपीसी हो। इस देश में आज अमृतकाल नहीं ये अघोषित आपातकाल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version