No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। 10 अगस्त तक चलने वाली बहस में विपक्ष के सीधे निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं भापजा भी राहुल गांधी पर जमकर हमला कर रही है। इस तीन दिवसीय ‘सियासी मैच’ के पहले दिन भाजपा ने अपनी रणनीति से विपक्ष को चौंका दिया। राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं देने को लेकर कांग्रेस लगातार शिकायत कर रही है, आज नजारा बिल्कुल उलट था। सिर्फ बीजेपी सांसद ही राहुल गांधी के भाषण की मांग कर रहें है।
दरअसल लोकसभा में सत्ता पक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं बन सकते। सावरकर ने 28 वर्ष जेल में बिताए।
ये भी पढ़ें..UP Assembly Monsoon Session: अखिलेश यादव ने बेरोजगारी व जनसंख्या के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मानहानि मामले में अभी सुप्रीम कोर्ट का आखिरी फैसला आना बाकी है। राहुल बोले- माफी नहीं मांगूंगा राहुल माफी क्यों मांगेंगे? मोदी छोटी जाति के हैं, ओबीसी हैं। राहुल कहते हैं कि वह सावरकर नहीं हैं। राहुल जी, आप सावरकर भी नहीं हो सकते। सावरकर ने 28 वर्ष जेल में बिताए।
उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे लाने का मकसद बेटे को सेट करना और दामाद को सामने लाना है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड का मुद्दा उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कई मामले कांग्रेस के समय खुले थे जिन पर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव गरीब के बेटे के खिलाफ है, उस आदमी के खिलाफ है जिसने लोगों को घर, पीने का पानी और शौचालय दिया। यह गरीबों के खिलाफ है।
उन्होंने मोदी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 1993 में डॉक्टर के अभाव में उनकी बहन की मौत हो गई थी। आज उन्हें इस बात का गर्व है कि मोदी सरकार ने उनके लोकसभा क्षेत्र में एम्स की स्थापना की है। उन्होंने खुद को मणिपुर से जोड़ते हुए कहा कि उनके चाचा वहां गए थे और घायल भी हुए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)