Parliament Monsoon Session- नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (sanjay singh), जिन्हें मणिपुर हिंसा मुद्दे पर अनियंत्रित व्यवहार के लिए संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था, ने मंगलवार को भी अपना धरना जारी रखा। सोमवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।
संसद में विपक्षी दलों के नेताओं का धरना जारी
संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ संसद में विपक्षी दलों के नेता धरना दे रहे हैं। सोमवार दोपहर और रात को उनके साथ कई अन्य विपक्षी सांसद भी धरने पर बैठे रहे ए। इनमें तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देब , कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, इमरान प्रतापगढ़ी समेत तमाम अन्य नेता शामिल थे। मंगलवार सुबह भी सिंह ने अपने निलंबन को लेकर धरना जारी रखा। विपक्षी सांसद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विस्तृत बयान और मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Delhi: ढहते बुनियादी ढांचे से जूझ रही राजधानी, पिछले तीन सालों में इस पर बर्बाद हुई 1100 करोड़ रुपये
जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मणिपुर में हुई घटना को लेकर संजय सिंह (sanjay singh) ने सभापति की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध जताया था। इसके बाद राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। अब इसके विरोध में सांसदों ने पूरी राग संसद के बाहर धरना दिया है। आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद उन्हें विपक्ष का समर्थन मिल रहा है। वहीं अपने निलंबन और संसद में धरना देने पर संजय सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर सदन में जवाब देने को तैयार नहीं हैं। भारत के 140 करोड़ लोग शर्मसार हैं, लेकिन पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर सदन में जवाब देने को तैयार नहीं हैं।
#WATCH दिल्ली: संसद के मौजूदा सत्र के लिए AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के साथ-साथ मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है। pic.twitter.com/vuy0UKvZm6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
संसद भवन में आज बीजेपी संसदीय दल की होगी बैठक
बता दें कि आज संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक है। सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंथन होगा। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक बुलाई है। मानसून सत्र तीन हो चुका है और दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है। मणिपुर मुद्दे पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)