Parliament Attack 23rd Anniversary: संसद पर हुए आतंकी हमले की आज 23वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों ने भारतीय संसद पर हमला किया था। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी और एक सफाई कर्मचारी शहीद हो गए थे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया।
Parliament Attack 23rd Anniversary: नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू समेत तमाम नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जगदीश, मतबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा सीपीडब्ल्यूडी के माली देशराज ने आतंकवादी हमले के दौरान संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
ये भी पढ़ेंः- Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Parliament Attack 23rd Anniversary: 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने संसद पर किया था हमला
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मचारी और संसद के दो कर्मचारी आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। हमले में एक कर्मचारी और एक कैमरामैन की भी मौत हो गई थी। साथ ही हमले में कुल पांच आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों के पास AK-47 राइफल, ग्रेनेड लांचर और पिस्तौल थे।