देश Featured

Parliament Attack 2001: संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज, नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Parliament-Attack-2001 Parliament Attack 2001, नई दिल्लीः भारत में लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 में हुए आतंकी हमले को याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। संसद पर हुए आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी है। लोकसभा के सदस्यों ने बुधवार को इस आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सुरक्षाकर्मियों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। लोकसभा ने संसद भवन पर कायरतापूर्ण हमले को विफल करने में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त की।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले दी गई श्रद्धांजलि

बता दें कि बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आतंकी हमले को याद करते हुए कहा, आज हमें 13 दिसंबर 2001 की दुखद घटना याद आ रही है जब कुछ आतंकवादियों ने हमारे संसद भवन पर हमला किया था और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आघात करने की कोशिश की थी। इस दिन हम सशस्त्र बलों की बहादुरी को भी सलाम करते हैं जिन्होंने हमारे लोकतंत्र के प्रतीक संसद भवन पर इस कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया।

हमले में 8 सुरक्षाकर्मी और 1 माली ने भी दी थी प्राणों की आहुति

आज हम संसद सुरक्षा सेवा, दिल्ली पुलिस सेवा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ सुरक्षाकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को भी याद करते हैं जिन्होंने इस हमले को विफल करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस आतंकी हमले में सीपीडब्ल्यूडी का एक जवान भी शहीद हो गया। यह सभा उन शहीदों को श्रद्धांजलि देती है। यह सभा उन शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति और संकल्प के साथ खड़ी है। इस अवसर पर, हम आतंकवाद का साहसपूर्वक मुकाबला करने का संकल्प दोहराते हैं और अपने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की अपनी शपथ दोहराते हैं। इसके बाद लोकसभा ने मौन रहकर उन वीर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। ये भी पढ़ें..MP CM Oath Ceremony: डॉ मोहन यादव ने बने एमपी के नए सीएम, PM मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले 13 दिसंबर, 2001 को भारत में लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद भवन परिसर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों समेत वर्तमान और पूर्व सांसदों ने संसद पर आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से की मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर शेयर की और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, आज हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए वीर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। । खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में सदैव अंकित रहेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)