Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशChitrakoot : 23 करोड़ से बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, जाम मिलेगी मुक्ति

Chitrakoot : 23 करोड़ से बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, जाम मिलेगी मुक्ति

लखनऊः यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) में करोड़ों की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग बनने जा रही है। दरअसल अपने वनवास के दौरान भगवान श्री राम का अधिकांश समय चित्रकूट में बीता, जिसके कारण चित्रकूट का कण-कण राम को समर्पित है। चित्रकूट में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीतापुर में रामघाट के पास मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया है।

पर्यटकों की संख्या में होगी तेजी से वृद्धि

इसके लिये 23.32 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है तथा इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 05 करोड़ रुपये अवमुक्त किये गये है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जयवीर सिंह ने कहा कि मल्टीलेवल कार पार्किंग के निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास से पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।

Chhattisgarh: भव्य होगा राजिम कुंभ मेले का आयोजन, हिल स्टेशनों में बनाए जाएंगे माॅल रोड

उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम ने अपने वनवास काल के दौरान मंदाकिनी नदी में स्नान किया था। इसलिए इस स्थान का धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। पार्किंग बनने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा।

ये होगी सुविधाएं

श्री सिंह ने कहा कि मल्टी लेबल कार पार्किंग के साथ-साथ पाथवे, सीसी रोड, लैंडस्केप एवं गार्डनिंग के कार्य किये जायेंगे। इसके साथ ही यहां पर्यटन सूचना कार्यालय, प्रवेश लॉबी, प्रतीक्षा क्षेत्र, 22 बिस्तरों वाली छात्रावास, कार लिफ्ट, यात्री लिफ्ट, रूफ टॉप रेस्तरां, शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा।

मल्टीलेवल पार्किंग में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में बस, कार और बाइक खड़ी करने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में काशी, मथुरा और दिव्य नगरी अयोध्या पर्यटन का केंद्र बनेगी। राज्य सरकार इन अवसरों का अधिकतम दोहन करने के लिए पर्यटन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें