रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार से बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा (Parivartan Rath Yatra) शुरू होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा से इसकी शुरुआत करेंगे। इस रथ की आज विधि-विधान से पूजा की गई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साई आदि मौजूद रहे।
अमित शाह बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद परिवर्तन रथ यात्रा (Parivartan Rath Yatra) को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। जशपुर की परिवर्तन रथ यात्रा का उद्घाटन 15 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। दंतेवाड़ा में इस कार्यक्रम के संयोजक मंत्री महेश गागड़ा हैं। उन्होंने बताया कि रथ की छत पर एक मंच भी है। मंच तक पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गयी है। जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में भी शाह की जनसभा होगी।
ये भी पढ़ें..Ambikapur: हादसे में भाजयुमो नेता समेत दो की मौत, 4 महीने पहले हुई थी…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि इस यात्रा (Parivartan Rath Yatra) का पहला चरण दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक शुरू होगा। 16 दिन में पूरी होने वाली यह यात्रा करीब 1728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 जनसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और पांच रोड शो होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)