Home ओलंपिक 2024 Paris Olympics 2024 Schedule: आज भारत के दो मेडल होंगे पक्के, 6...

Paris Olympics 2024 Schedule: आज भारत के दो मेडल होंगे पक्के, 6 अगस्त को भारत का शेड्यूल

paris-olympics-day-11-schedule

Paris Olympics 2024 day 11 Schedule, पेरिसः पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए आज का दिन बड़ा होने वाला है। ओलंपिक में आज भारतीय हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो हॉकी में भारत का पदक पक्का हो जाएगा।

इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी आज एक्शन में होंगे। जबकि स्टार पहलवान विनेश फोगाट भी अपनी दावेदारी पेश करती नजर आएंगी। आइए एक नजर डालते हैं 6 अगस्त को कौन सा भारतीय खिलाड़ी किस समय कौन सी स्पर्धा में भाग लेगा। Paris Olympics 2024 के 11वें दिन भारत के कार्यक्रम शेड्यूल।

ये भी पढ़ेंः- Paris Olympics 2024: ब्रांड वैल्यू के मामले में नीरज को भी पीछे छोड़ेंगी मनु भाकर ? पीछे पड़े हैं दर्जनों ब्रांड

टेबल टेनिस (Table Tennis)

  • पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल)
  • दोपहर 1.30 बजे: भारत (शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर) बनाम चीन

एथलेटिक्स (Athletics)

  • दोपहर 1.50 बजे: पुरुष भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): किशोर जेना
  • दोपहर 3.20 बजे: पुरुष भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): नीरज चोपड़ा
  • दोपहर 2.50 बजे: महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल

कुश्ती (Wrestling)

  • महिला (प्री क्वार्टर फाइनल)
  • दोपहर 2.30 बजे: विनेश फोगाट (50 किग्रा) बनाम युई सुसाकी (जापान)

हॉकी (Hockey)

  • पुरुष सेमीफाइनल
  • रात 10.30 बजेः भारत बनाम जर्मनी

Paris Olympics 2024: भारत की झोली में अब तक 3 मेडल

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक सिर्फ 3 मेडल जीते हैं। शूटर मनु भारत ने इस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन शूटिंग में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अब तक जीते गए तीनों मेडल शूटिंग में ही आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version