Home खेल रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ Paris Olympics 2024 का आगाज, सिंधु-शरत ने...

रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ Paris Olympics 2024 का आगाज, सिंधु-शरत ने की भारत की अगुवाई

Paris Olympics 2024, पेरिस: रंगारंग कार्यक्रम के साथ ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। फ्रांस ने शुक्रवार को 33वें ओलंपिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास और शानदार स्थापत्य विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया, जिसमें सुंदर सीन नदी पर नौकाओं में परेड करते खिलाड़ियों की मनोरम तस्वीरों के बीच परंपरा को तोड़ा गया।

करीब चार घंटे तक चले समारोह में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसी सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया। वहीं बारिश ने इन परफॉर्मेस में चार चांद लगा दिए। साथ ही ओलंपिक मशाल थामे एक रहस्यमयी शख्स भी आकर्षण का केंद्र रहा। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण सीन नदी पर एथलीटों का मार्च था।

200 से ज्यादा देशों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

बता दें कि शुक्रवार शाम को शानदार उद्घाटन समारोह के साथ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की शानदार शुरुआत हो गई। यह पहली बार था जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम के बाहर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों ने नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में करीब 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करके की। भारतीय दल 84वें नंबर पर रहा। मेजबान फ्रांस का दल आखिरी नंबर पर रहा।

ये भी पढ़ेंः- Paris Olympics 2024: नीता अंबानी दूसरी बार चुनी गईं IOC की सदस्य

खिलाड़ी सीन नदी में नावों पर परेड करते नजर आए। इसमें 200 से ज्यादा देशों के 7,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे। फ्रांस के राष्ट्रपति ने खेलों की शुरुआत की घोषणा की, जो औपचारिक रूप से 16 दिवसीय भव्य आयोजन की शुरुआत थी। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण सीन नदी पर एथलीटों का मार्च था।

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: सिंधु-शरत भारत के ध्वजवाहक रहे

परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। पीवी सिंधु और शरत कमल भारत के ध्वजवाहक थे। इस दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीनों रंगों से बनी साड़ियाँ पहनी थीं और पुरुषों ने कुर्ता पायजामा पहना था। इसमें भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया। भारत के 117 खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं जिनमें 47 महिलायें हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version