Kupwara Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इस फायरिंग में सेना के तीन जवानों के घायल होने की खबर है। जबकि सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Kupwara Encounter: मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में कई आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने जब खुद को सुरक्षा बलों से घिरा देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की। जिसमें तीन जवान घायल हो गए।
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ (Kupwara Encounter) हुई हैं, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं। जबकि बुधवार (24 जुलाई) को कुपवाड़ा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुए जवान की अस्पताल में मौत हो गई। जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई। जिले के कोवुत त्रुमखान जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दिलावर सिंह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि, सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया।
ये भी पढ़ेंः- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद
जंगल में छिपे हैं 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादी
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिलों के ऊपरी इलाकों में करीब 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani terrorists ) का एक समूह छिपा हुआ है, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ने के लिए इन इलाकों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया है।
सूत्रों ने बताया कि इलाके में घुसपैठ करने में कामयाब हुए ये आतंकवादी बेहद प्रशिक्षित हैं और कुछ आधुनिक हथियारों से लैस हैं, जिनमें नाइट विजन डिवाइस से लैस अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन राइफलें भी शामिल हैं।