मुंबईः शनिवार का दिन आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के लिए बेहद खास था। इस दिन पंजाब के जालंधर में लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से जहां जश्न का माहौल तो होना ही था। वहीं इसी दिन राघव चड्ढा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को रिंग पहनाकर अपना बना लिया। उन्होंने दिल्ली के कनॉल पैलेस स्थित कपूरथला हाउस में एक-दूसरे को रिंग पहनाई। सगाई के बाद रागनीति (राघव और परिणीति) को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
View this post on Instagram
राघव और परिणीति की सगाई में उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं ने शिरकत की। सगाई के बाद की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फोटोज में रागनीति (राघव और परिणीति) की क्यूट केमिस्ट्री की तारीफें भी हो रही हैं। राघव और परिणीति लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने शनिवार (13 मई) को सगाई कर ली।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Parineeti-Raghav Engagement: सगाई के बाद राघव संग रोमांटिक अंदाज में नजर…
सगाई के बाद राघव ने परिणीति को किया किस
सोशल मीडिया पर रागनीति (राघव और परिणीति) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बैक ग्राउंड में सॉन्ग ’तेरे बिना दिल नैयो लगदा’ सुनाई दे रहा है और परिणीति चोपड़ा इस सॉन्ग की लिप्सिंग कर रही हैं। इस दौरान परिणीति चोपड़ा का अंदाज काफी रोमांटिक लग रहा है। राघव परिणीति की चुलबुलाहट और शरारत को देख इतने ज्यादा मुग्ध हो जाते हैं कि वह खुद को रोक ही नहीं पाते और परिणीति को अपनी बांहों में ले लेते है और फिर उन्हें किस करते हैं। लवबर्ड्स का ये वीडियो सोशल मीडिया को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि “बेहद शर्मिला है मुंडा।“ एक अन्य ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा कि ’इन दोनों को देखकर यह लग रहा है कि एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। भगवान आपका भला करे।’
View this post on Instagram
ऑफ व्हाइट ड्रेस में दिखे राघव-परिणीति
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने अपने जीवन के बेहद खास दिन मैचिंग ड्रेस पहनी थी। जहां परिणीति ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनीं। तो वहीं राघव चड्ढा अपने अंकल और फैशन डिजाइनर पवन सचदेव द्वारा डिजाइन की गई शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। मोतियों से जड़ी ड्रेस और कश्मीरी धागे के दुपट्टे में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड ज्वैलरी पहना हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)