Home फीचर्ड Parineeti Chopra ने इस्कॉन मंदिर में गायों को खिलाया चारा, शेयर किया...

Parineeti Chopra ने इस्कॉन मंदिर में गायों को खिलाया चारा, शेयर किया वीडियो

parineeti-chopra

Mumbai: एक्ट्रेस Parineeti Chopra ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह लंदन के इस्कॉन मंदिर में गायों को चारा खिलाती और मंदिर में मंत्रोच्चार करती दिखाई दे रही हैं। इस्कॉन मंदिर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में परिणीति के अलावा ‘बिग बॉस 15’ फेम राजीव अदातिया भी नजर आ रहे हैं।

परिणीति ने शेयर किया वीडियो  

Parineeti Chopra  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अगस्त को वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस वीडियो को फिर से साझा किया। उन्होंने स्टोरी लगाते हुए लिखा- “जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।” दरअसल, परिणीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- “लंदन में भारतीय समुदाय के साथ प्रार्थना और जाप क‍िया। यह मेरी आध्यात्मिक आत्मा को जरूरत थी। घर से दूर, लेकिन जाह्नवी हैरिसन ने मुझे इसके करीब वापस ला दिया। आप कितनी खूबसूरत हैं। मेरी यात्रा को इतना खास बनाने के लिए इस्कॉन को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

साल 2023 में की थी राघव चड्ढा से शादी  

बता दें कि, Parineeti Chopra ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के एक आलीशान होटल में आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha के साथ शादी की थी। वहीं अगर परिणीति के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा भी थे।

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने तीसरी शादी को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा 

इस शानदार फिल्मों में किया काम  

इसके अलावा परिणीति ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। परिणीति चोपड़ा म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में अमरजोत कौर के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। बता दें, इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version