परमहंस आचार्य बोले- एक देश एक कानून और एक देश एक चुनाव हो

0
28

अयोध्याः आचार्य पीठ तपस्वी छावनी, रामघाट के पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंस आचार्य ने ”एक देश एक कानून और एक देश एक चुनाव” को लेकर श्रीरामलला सरकार के नाम एक पत्र मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपा। सोमवार को परमहंसाचार्य रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के रामघाट स्थित आश्रम पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुजारी को पत्र सौंपा। जगद्गुरू परमहंस की मांगों का बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने भी समर्थन किया है। रामलला के नाम इस पत्र में इकबाल के भी हस्ताक्षर हैं।

इस अवसर पर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि परमहंसाचार्य ने रामलला के नाम एक पत्र मुझे समर्पित किया है, जिसमें उनकी मांगे हैं एक देश एक चुनाव और एक देश एक कानून लागू हाे। उनकी मांगे बहुत ही अच्छी हैं, जिनका हम भी समर्थन करते हैं। यह पत्र हम श्रीरामलला सरकार को समर्पित करेंगे। उनसे निवेदन करेंगे कि पत्र में जाे भी मांगे हैं। वह जल्द से जल्द पूरी हों।

उन्होंने कहा कि परमहंसाचार्य का कार्य बहुत ही सराहनीय है। वह हिंदू राष्ट्र को लेकर पूरे देश में अलख जगा रहे हैं। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि एक देश एक चुनाव व एक देश एक कानून लागू हो। इसको लेकर उन्होंने रामलला को पत्र सौंपा है। राष्ट्रहित में उक्त दोनों कानून भारत सरकार तत्काल बनाकर लागू करे। ऐसी प्रेरणा व सामर्थ्य भगवान रामलला भारत सरकार को प्रदान करने की कृपा करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों। वह भारत को हिंदू राष्ट्र व अखंड बनाएं। राष्ट्रहित में काम करते रहें।