महाराष्ट्र

परमबीर सिंह ने हाईकोर्ट में गृहमंत्री के विरुद्ध सीबीआई जांच कराने को दायर की याचिका

HS-2021-03-25T165059.220

मुंबईः मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने गुरुवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गृहमंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग की है। याचिका में परमबीर सिंह ने अपने तबादले को गलत बताया है। उन्होंने अदालत से मुंबई पुलिस आयुक्त पद पर खुद को बहाल करने का आदेश महाविकास आघाड़ी सरकार को देने की भी मांग की है।

एंटिलिया मामले के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार ने परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटाकर होमगार्ड विभाग का प्रमुख बना दिया था। इसके बाद परमबीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हर महीने 100 करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 8 पेज का पत्र भेजा था। परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गृहमंत्री पर लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ेंःठेक प्रथा सहित इन मांगों को लेकर मजदूर संघ ने एडीसी...

सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को इस मामले की सुनवाई के लिए बांबे हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया और इस मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया। इसी वजह से परमबीर सिंह ने इस मामले की याचिका हाईकोर्ट में दायर की। हाईकोर्ट ने अभी तक इस मामले की सुनवाई की तारीख तय नहीं की है।