कुल्लू: कुल्लू मुख्यालय के साथ सटी पीज की पहाड़ी से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग होना शुरू हो गई है। कुल्लू मुख्यालय में यह पहला पैराग्लाइडिंग प्वाइंट बन गया है जोकि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। अब पर्यटक आसमान से ढालपुर के मैदान के साथ साथ व्यास नदी सहित कुल्लू का खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे।
पैराग्लाइडिंग का शुभारंभ करने के बाद सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के बाद यहां पर एक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश से आए पैराग्लाइडर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह पैराग्लाइडिंग साइट देश की उम्दा साइटों में से एक होगी। इससे जहां यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे साथ ही यहां के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।
ठाकुर ने कहा कुल्लू को पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरह से उभारा जा रहा है और हर क्षेत्र में हर सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी जो आधुनिक होगी। इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के अलावा लगघाटी सहित तमाम कुल्लू में पर्यटन को विकसित किया जा रहा है ताकि यहां के युवा रोजगार कमा सके। उन्होंने कहा कि भुंतर शहर कुल्लू का प्रवेश द्वार है इसके सौन्दर्यकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और यहां सुंदर घाट में देवी-देवताओं के अलावा स्थानीय लोग व पर्यटक भी स्नान कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें..Corona Update: देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, लखनऊ में…
सीपीएस ठाकुर ने कहा कि पीज पैराग्लाइडिंग साइट पर एक बड़ा कम्प्लेक्स का निर्माण होगा जिसमें सभी सुविधाएं होगी। उन्होंने कहा कि इस साइट को इंप्रूव किया जाएगा और एक साथ कई उड़ाने भरी जाएगी। गौर रहे कि जिला कुल्लू में सोलंग नाला, कोठी, मझच, डोभी, रायसन, नांगाबाग, गड़सा में पैराग्लाइडिंग करवाई जाती है और इससे 2000 से अधिक युवा जुड़े हुए हैं। कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक यहां पैराग्लाइडिंग कभी नहीं भूलते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)