किशनगंज: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जदयू के मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को 50 हजार वोटों से हराया। राजद की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं।
इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार- Pappu Yadav
जीत के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार जी बिहार को गौरवान्वित करने और भारत को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ आएं। पूर्णिया से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जीत के बाद उन्होंने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्णिया के सभी वर्गों का वोट मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता का यह कर्ज वह कभी नहीं चुका पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को गौरवान्वित करने और भारत को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे।
यह भी पढ़ें-Jammu-Kashmir Results 2024: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती ने स्वीकार की हार
बीमा भारत को लेकर कही ये बात
हम पूर्णिया को पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम आप सभी से पहले कहते थे कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। पप्पू यादव ने कहा कि हम सभी को दिल से सलाम करते हैं। हम कुशवाहा जी को धन्यवाद देना चाहेंगे, उन्होंने 10 साल तक पूर्णिया के सांसद के रूप में काम किया। जो भी अधूरा काम रह गया है, उसे मैं पूरा करूंगा। मैं अपनी बेटी बीमा भारती जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। यह अलग बात है कि उन्हें नोटा के बराबर वोट मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)