Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़24 घंटे में दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क खत्म कर...

24 घंटे में दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क खत्म कर दूंगा, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली चुनौती

24 Pappu Yadav: मुंबई में एनसीपी (अजीत गुट) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के मामले में राजनीति तेज हो गई है। बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी एनडीए सरकार पर हमलावर है, वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी सरकार को घेर रहे हैं। पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को खुली चुनौती दी है। पप्पू ने एक्स पर लिखा है कि अगर कानून इजाजत दे तो मैं लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।

Pappu Yadav ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि यह देश है या हिजड़ों की फौज। जेल में बैठा अपराधी चुनौती दे रहा है। लोगों की हत्या कर रहा है। सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना का मुखिया, अब उसने एक उद्योगपति राजनेता की हत्या करवा दी। अगर कानून इजाजत दे तो मैं लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।

इससे पहले पप्पू यादव ने जो पोस्ट किया था, उसमें उन्होंने बाबा सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताया था। दरअसल, बाबा सिद्दीकी बिहार के रहने वाले थे और बाद में मुंबई जाकर अपनी राजनीति शुरू की थी। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र को जंगलराज बताया था।

ये भी पढ़ेंः- बहराइच में फिर तोड़फोड़-आगजनी, लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग, कई दुकानों-घरों को फूंका

शनिवार को हुई थी बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी को 13 अक्टूबर की रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने बड़े कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के दफनाया गया। बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित दफ्तर के सामने की गई। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं। सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक रह चुके थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें